पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे के मोबाइल से अपने मोबाइल मे बैलेंस जमा कर इनके द्वारा आधे कीमत पर मोबाइल ग्राहकों को रिचार्ज उपलब्ध कराने वाला एक गिरोह खिजुरिया में जमा है. सभी गांव के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमा थे.
इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी कौशर अली के नेतृत्व में गांव में छापेमारी किया गया. मौके से घसको निवासी प्रदीप कुमार मंडल, खिजुरिया निवासी मुकेश मंडल, प्रवीण कुमार मंडल व प्रभु कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि पंकज मंडल व आनंद मंडल भाग निकला. इस मामले में थाना प्रभारी श्री अली ने कहा कि इस गिरोह में कई और संलिप्त हैं, जिन्हें चिह्न्ति किया जा रहा है. साइबर क्राइम से जुडे मामले में इन चारों को नामजद किया गया है. जबकि पंकज व आनंद फरार है.