सारठ बाजार: किसान भवन में डीडीसी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. डीडीसी ने पंचायत सचिवालय से ही पंचायत स्तर पर काम लेने की बात कही. इसके लिए पंचायत में आधारभूत संरचना व जरूरतों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. बिजली , सोलर पैनल, जेनेरेटर व इंटरनेट की व्यवस्था पर बल दिया.
पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर रख उन्हें 13 वीं वित्त आयोग से भुगतान करने की बात कही. मुखिया से अपने पंचायतों को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. स्वच्छता के लिए मुखिया वर्ष में दस हजार तक खर्च कर सकते हैं. पंचायत में पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही.
बैठक में बताया गया कि प्रधान सचिव के आदेशानुसार जो जनप्रतिनिधि पंचायतीराज के गाइड लाइन के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होगी. बताया गया कि बीआरजीएफ के तहत प्रत्येक पंचायत में राशि आवंटित किया गया है. इंदिरा आवास योजनाएं पूरा करने का निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर उपप्रमुख कृष्णा मंडल, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, बीसीओ दिवाकर मिश्र, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, डीआरडीए सहायक अजरुन सिंह, जेइ केएन शर्मा, सत्येंद्र कुमार, सहायक अभियंता केके चौधरी, मुकेश कुमार, मुखिया कुलदीप सिंह, महेश सिंह, पूनम देवी, रिंकू देवी, दिलीप मंडल, सुफिया मिर्जा, साधना देवी, मणिभूषण दास, सुमित्र मुमरू, मालती हांसदा, सहारा बीबी, अनिल कोल आदि थे.