देवघर: ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ की मासिक बैठक सिंचाई अतिथिशाला में जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें दर्जनों ग्राम प्रधान व मूल रैयतों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिए सीएम आवास जाने का प्रस्ताव लिया गया.
इसके अलावा सम्मान राशि समय पर मुहैया कराने, आवासीय, जाति व आय प्रमाण पत्रों की अनुशंसा ग्राम प्रधानों से कराने आदि मांगों को सरकार के समक्ष रखने पर सहमति बनी. इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिल कर ज्ञापन सौंपेगा. इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह,मोहनलाल मांझी, भागीरथ महतो, परीक्षित मोदी, शुकदेव महतो, विनोदानंद झा, कैलाश चंद्र मंडल आदि थे.

