मुख्य संवाददाता, देवघरसारठ विधानसभा सीट से दो टर्म विधायक व हेमंत सरकार में स्पीकर रहे शशांक शेखर भोक्ता ने अपने राजनीतिक एजेंडे पर खुलकर बातें रखी. श्री भोक्ता की सारठ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. खास तौर से आदिवासी इलाकों में उनकी पकड़ अधिक है. स्पीकर रहते हुए उन्होंने कई योजनाओं को सारठ लाने का प्रयास किया. जो दूरगामी परिणाम देंगे. अपने राजनीतिक एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए पूर्व स्पीकर ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव होता है. संवैधानिक प्रक्रिया है. इसमें हार-जीत होती रहती है. हारने से किसी भी राजनीतिक शख्स की राजनीति खत्म नहीं होती है. आत्म मंथन का समय मिलता है. सत्ता काल में क्या-क्या गलतियां हुई. कहां-कहां चूक हुई, क्या काम था जो जनता को पसंद नहीं आया. या मैंने जो विकास कार्य किया, उसे जनता समझ नहीं सकी. इन सभी बातों का उत्तर ढ़ूढ़ने का प्रयास करेंगे. श्री भोक्ता ने कहा कि मैंने सड़क, पुल व पर्यटन विकास की योजनाओं को सारठ लाने का काम किया. मेरे द्वारा लायी गयी योजना से लांग टर्म में क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. लेकिन लोगों की मूलभूत आवश्यकता है रोटी-कपड़ा और मकान. तुरंत लाभ दिला नहीं पाने के कारण जनता ने यह जनादेश दिया है. आने वाले समय में वे पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे. कैडर को एकजुट करंेगे. जनतांत्रिक ढंग से सरकार की गलत नीतियों व जनहित विरोधी फैसले का विरोध करेंगे. जनता के लिए पांच साल काम करेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
जनता के लिए पांच साल काम करेंगे : शशांक शेखर भोक्ता
मुख्य संवाददाता, देवघरसारठ विधानसभा सीट से दो टर्म विधायक व हेमंत सरकार में स्पीकर रहे शशांक शेखर भोक्ता ने अपने राजनीतिक एजेंडे पर खुलकर बातें रखी. श्री भोक्ता की सारठ विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. खास तौर से आदिवासी इलाकों में उनकी पकड़ अधिक है. स्पीकर रहते हुए उन्होंने कई योजनाओं को सारठ लाने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
