बीचगढ़ा पंचायत भवन के निरीक्षण में पंचायत से संचालित सभी योजनाओं की सूचना का प्रकाशन दीवार पर करने का निर्देश दिया. बीचगढ़ा में आंगनबाड़ी केंद्र में वेटिंग मशीन खराब रहने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में वेटिंग मशीन चालू अवस्था में रहना चाहिए. इस दौरान डीसी ने ग्राम सभा का भी जायजा लिया. रढ़िया गांव में मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि दीवार पर लाभुकों का नाम दर्ज नहीं था व निगरानी समिति का सत्यापन नहीं किया गया था. डीसी ने इस मामले में एमओ व एसएचजी से स्पष्टीकरण पूछा है. रढ़िया स्कूल के निरीक्षण में एमडीएम बंद पाये जाने पर बीइइओ को जल्द इसे चालू कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार, बीपीओ वंदना मिश्र, जीपीएस सुनंद कुमार व मुखिया राजकिशोर यादव आदि थे.