22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटर्न पर व्यापारियों को मिले क्रेडिट

देवघर: वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल के कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक हुई. इसमें चेंबर के व्यवसायियों व खुदरा संघ के व्यवसायियों ने विभागीय उपायुक्त रमेश कुमार वर्मा के समक्ष विभागीय सॉफ्टवेयर में आने वाली समस्या को रखा. इस दौरान देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को व्यापारियों की समस्या से […]

देवघर: वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल के कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक हुई. इसमें चेंबर के व्यवसायियों व खुदरा संघ के व्यवसायियों ने विभागीय उपायुक्त रमेश कुमार वर्मा के समक्ष विभागीय सॉफ्टवेयर में आने वाली समस्या को रखा. इस दौरान देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को व्यापारियों की समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि मंडल में देवघर चेंबर के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, महासचिव जीवन प्रकाश व संरक्षक तारकेश्वर व्यापारी संघ आदि शामिल थे. जबकि बैठक में संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के ओम छावछरिया, सचिव आलोक मल्लिक, संताल परगना स्मॉल इंडस्ट्रीज के महासचिव रामनाथ शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन व अन्य उपस्थित थे.

क्या है ज्ञापन में : देवघर चेंबर के ज्ञापन में विभागीय ऑन लाइन सेवा में कई तकनीकी खामियां है. डीलरों व व्यवसायियों को रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
साफ्टवेयर की ओर नजर दौड़ायें को हमेशा कुछ-कुछ संशोधन, समाधान करना पड़ रहा है. विभाग के पदाधिकारी भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आखिर कौन सा वर्सन(एक या दो) परफेक्ट है. किसका उपयोग किया जाये. ऐसे में सरकार यह आश्वस्त करे कि कौन सा वर्सन या साफ्टवेयर लागू करना चाहती है. और अगले तीन सालों में कोई फेरबदल नहीं होना चाहिए. व्यापारियों ने जानना चाहा कि जब भविष्य में जीएसटी लागू होने पर अलग-अलग प्रांतों में क्या अलग साफ्टवेयर लागू होगा. इसके अलावा परमिट के निर्गमन सरल बनाया जाय, भर्सन टू को अपडेट किया जाय, रिटर्न के संबंध में सुविधा प्रदान हो, इ-ग्रीभांस में शिकायत दर्ज करने पर समाधान निकले, रिटर्न के हिसाब से व्यपारियों को क्रेडिट देने की व्यवस्था हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें