देवघर: सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी जायेगी. इस अवसर पर 12 जनवरी को सपूतों को नमन युवा मैराथन दौड़ (तृतीय) का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर नगर भवन परिसर में समिति की बैठक हुई. इस संबंध में विजय पांडेय ने बताया कि 1500 मीटर दौड़ सुबह 7:30 बजे तिवारी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास से शुरू होगा.
इसका उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पांडेय करेंगे. इसमें विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी त्यागरूपानंद महाराज व पूर्व प्रिंसिपल प्रभुनंदन वर्मा रहेंगे. दौड़ में देवघर सहित दुमका, जामताड़ा, गोड्डा आदि जिलों से 1500 से अधिक धावक हिस्सा लेने की संभावना है. अब तक 1276 आवेदन जमा हो चुके हैं.
बैठक में कुलदीप महतो, नारायण टिबड़ेवाल, संदीप जायसवाल, प्रो अरविंद झा, मधुकर चौधरी, सुनील गुप्ता, राजेश तिवारी, गौतम सिंह, अतुल कुमार, चंदन कुमार झा, राजेश तिवारी, पंकज कुमार, विवेक कुमार तिवारी, अशोक अग्रवाल, संदीप जायसवाल, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.