देवघर: सोशल एंड इनवारामेंटल पर काम कर रही युवाओं की संस्था बिल्ड अप देवघर के बैनर तले जांबाज इंवेट का आयोजन सेंट्रल प्लाजा में किया. इसका उदघाटन एसपी प्रभात कुमार ने किया. मौके पर एसपी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की संस्था बिल्ड अप देवघर समाज को नयी दिशा दिखाने का काम कर रही है. ऐसे संस्था को सपोर्ट करना चाहिए.
इसे आगे बढ़ाने में जो भी मदद होगा किया जायेगा. इसमें सरकारी व गैर सरकारी 25 स्कूलों के 1000 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया. सेंट्रल प्लाजा में हुए इवेंट में पेंटिग, क्विज स्क्रीनिंग, क्विज, फेस पेंटिग, शॉर्ट ड्रामा एवं मिस्टर एंड मिसेज जांबाज प्रतियोगिता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में जज के रूप में जेके सिंह, अरुणब चटर्जी, प्रतीक खोवाला, मणि कांत पाठक, एकता रानी, प्रसून बोस ,केडीबी एवं दास सर को बनाया गया. इस कार्यक्रम में सांत्वना प्रोत्साहन पाने वाले 100 छात्रों को बिल्ड अप संस्था गुरुवार को दोपहर के 3:30 बजे आइलेक्स में मूवी दिखायेगा. इसके लिए छात्र संस्था से संपर्क कर सकते है. साथ ही विजयी प्रतिभागी को मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया. वहीं मिस्टर जांबाज अपूर्वा प्रकाश एवं मिसेज जांबाज सैबी अग्रवाल रहीं. बिल्ड अप देवघर संस्था के युवाओं ने सराहनीय योगदान मिला.
विजयी प्रतिभागियों में
पेंटिग में प्रथम सौरभ कुमार साह, द्वितीय में आरती खान एवं तृतीय में अनिशा प्रिया एवं जूनियर में प्रथम शिवम शांडिल्या, द्वितीय में युक्ति एवं तृतीय में कनिष्का केसरी रहीं. वहीं सीनियर में प्रथम अंशु पायल, द्वितीय रितेश राज एवं तृतीय आंकक्षा साक्षी रहीं. स्पीच में प्रथम श्रृष्टि, द्वितीय में आर्या मिश्र एवं तृतीय में अर्पणा रहीं. डिबेट में प्रथम अपूर्व प्रकाश, द्वितीय प्रिंस कुमार एवं तृतीय प्रियंका कुमारी रहीं और फेस पेंटिग में प्रथम राम कृष्णा, द्वितीय में रिषि एवं तृतीय में शैफी अग्रवाल रहीं.