छावनी बना था सारठ विधानसभा क्षेत्रकिसी बूथ पर पुलिस की संख्या कम नहींप्रत्याशियों की निगरानी में वीडियो कैमरा के साथ थे पुलिसकर्मीडीसी-एसपी भी जमे रहे सारठ में हीसंवाददाता, देवघरअंतिम चरण के सारठ विधानसभा चुनाव में देवघर से निकलते ही चेकनाका लगा दिया गया था. वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे. कोई बूथ ऐसा नहीं था कि जहां पुलिस बल नहीं थे. वहीं स्वयं डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल मतदान समाप्त होने तक सारठ में ही जमे रहे. डीसी-एसपी सारठ, कुकराहा, चितरा, पालोजोरी होकर कई बूथों का जायजा लेते फिर सारठ स्कूल के बूथ पर पहुंचे. इसके बाद कंट्रोल रूम थाना पहुंच कर बैठ गये. यहीं से पल-पल की जानकारी ले रहे थे. प्रत्याशियों की निगरानी में सारठ विधानसभा में वीडिया कैमरा मैन के साथ पुलिस को लगाया गया था. वाहनों की जांच पड़ताल के लिये बलियाचौकी, सारवां ब्लॉक, सारवां बाजार से बाहर, बाराटांड़, सारठ थाना के सामने, सिमरा मोड़, लोधरा मोड़, नारगी मोड़ कुकराहा, अजय बाराज सिकटिया, बलियापुर व अन्य स्थलों पर चेकनाका लगा कर पदाधिकारी, पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. आने-जाने वाले वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की जा रहा थी.
BREAKING NEWS
एक दर्जन चेक नाका पर चल रही थी वाहनों की चेकिंग
छावनी बना था सारठ विधानसभा क्षेत्रकिसी बूथ पर पुलिस की संख्या कम नहींप्रत्याशियों की निगरानी में वीडियो कैमरा के साथ थे पुलिसकर्मीडीसी-एसपी भी जमे रहे सारठ में हीसंवाददाता, देवघरअंतिम चरण के सारठ विधानसभा चुनाव में देवघर से निकलते ही चेकनाका लगा दिया गया था. वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement