बिहार शिक्षक संघ ने बाबा मंदिर में कराया रुद्राभिषेक
फोटो संजीव में री नेम है.- संघ की ओर से छठा वेतनमान लागू होने की कामना पूर्ण होने पर कराया गया अनुष्ठानप्रतिनिधि, देवघरबिहार संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले करीब दो हजार से अधिक शिक्षकों ने संघ की मनोकामना पूर्ण होने पर बाबा मंदिर परिसर में अनुष्ठान कराया. इसमें आचार्य कपिल […]
फोटो संजीव में री नेम है.- संघ की ओर से छठा वेतनमान लागू होने की कामना पूर्ण होने पर कराया गया अनुष्ठानप्रतिनिधि, देवघरबिहार संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले करीब दो हजार से अधिक शिक्षकों ने संघ की मनोकामना पूर्ण होने पर बाबा मंदिर परिसर में अनुष्ठान कराया. इसमें आचार्य कपिल देव मिश्र के नेतृत्व में पांच वैदिक पंडितों से विधिपूर्वक संकल्प करा रुद्राभिषेक संपन्न कराया. संघ के प्रवक्ता रामाश्रय चौधरी ने बताया कि संघ की ओर से विगत कई वर्षों से बिहार सरकार से छठा वेतन लागू करने की मांग की जा रही थी. मांग पूरा होने पर संघ ने बाबा मंदिर में अभिषेक कराने का संकल्प लिया था. सरकार ने 30 अगस्त 2013 को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर संघ की मांग को मान ली है. लेकिन इसमें कई प्रकार की त्रुटियां हैं. जिसमें 15 फरवरी 2011 में बहाल शिक्षकों को मानदेय भुगतान व डीए को यथावत रखने का फैसला लिया गया है. सरकार यह फैसला पूरी तरह से गैर संवैधानिक निर्णय है. संघ सरकार के इस फैसले का विरोध करती है. यहां से लौटने के उपरांत पूरे राज्य के शिक्षकों को बुला कर मुख्यालय पटना में बैठक कर सरकार के इस अनुचित फैसले का विरोध करते हुए जोरदार आंदोनलन करने का निर्णय लिया जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










