60 घंटे बाद भी लिखित शिकायत नहीं मिली है नगर थाना को
देवघर: बमबम बाबा पथ में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ कर किये गये चोरी के प्रयास मामले में 60 घंटे बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में बैंक व एटीएम रख-रखाव करने वाली कंपनी की तरफ से सोमवार शाम तक कोई शिकायत ही नहीं मिली है. […]
देवघर: बमबम बाबा पथ में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ कर किये गये चोरी के प्रयास मामले में 60 घंटे बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में बैंक व एटीएम रख-रखाव करने वाली कंपनी की तरफ से सोमवार शाम तक कोई शिकायत ही नहीं मिली है.
आखिर इतने गंभीर मामले में शिकायत देने में क्यों आनाकानी हो रही है, समझ से परे है. सोमवार दोपहर में एटीएम रखरखाव करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि मनीष कुमार नगर थाना पहुंचे थे. उनकी मौखिक शिकायत पर थाने से गश्ती दल के अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे भी थे.
घटनास्थल से नगर पुलिस ने एटीएम की फोटोग्राफी कर थाना लाया. कंपनी के प्रतिनिधि व पुलिस की कार्यशैली से प्रतीत हो रहा है कि मामले को बड़े ही हल्के तरीके से लिया जा रहा है. यह मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा है फिर भी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई नहीं होना पुलिस व बैंक के कार्यकलापों पर सवाल खड़ा करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










