देवघर : मोहनपुर प्रखंड के मोरने गांव के ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग देवघर को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन गांव से काफी दूरी पर बनाया जा रहा है जिससे लाभुकों को परेशानी होगी.
इसकी जांच कर सही जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने का आदेश देने की मांग की है. आवेदन में मुस्ताक अंसारी, दिनेश्वर राय, रीता देवी, जमोला बीबी, दीनू राय, प्रमिला देवी, राखी देवी, नईम अंसारी, पुरन राय आदि के नाम हैं.