तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह सियाराम किला अयोध्या के पीठाधिश करूणा निधान शरण जी महराज के सौजन्य से जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित पागल बाबा आश्रम के समीप श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम-सीता महोत्सव श्रीराम कलेवा व मां सीता की विदाई कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार की रात श्रीराम-सीता विवाह होने के बाद शुक्रवार के वधु पक्ष के लोगों ने संगीतमय प्रस्तुति के साथ भगवान श्री राम कलेवा (सचित्र बने श्रीराम और सीता के बीच कौड़ी खेल) कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान खगडि़या के मुकेश व रामशंकर ने डोम व डोमीन बन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं नवादा के बुधवारा गांव के लोग बाराती के रूप में आये थे. इन बारातियों सहित विवाह में उपस्थित लोगों को प्रसाद स्वरूप छप्पन भोग भोजन कराया गया. साथ ही विधिवत श्रीराम के साथ सीता विदाई कार्यक्रम किया गया. इन भक्ति कार्यक्रमों में भक्तों ने आनंद उठाया. इस अवसर पर बाल कृष्ण आवासीय विद्यालय के छात्र दीपांकर ने भगवान श्री राम, नीतिश कुमार ने लक्ष्मण एवं राजा कुमार ने सीता की भूमिका में निभाया. विवाह महोत्सव को सफल बनाने में दानी बाबा, पंकज जी,शीला दी, संजय सिंह, दशरथ प्रसाद राय उर्फ पिंटू,मनीष कुमार आदि ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
माता सीता विदाई के साथ श्रीराम विवाह महोत्सव संपन्न
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह सियाराम किला अयोध्या के पीठाधिश करूणा निधान शरण जी महराज के सौजन्य से जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित पागल बाबा आश्रम के समीप श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम-सीता महोत्सव श्रीराम कलेवा व मां सीता की विदाई कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement