21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : गोपाष्टमी तिथि पर बाबा मंदिर में 20 हजार बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

कार्तिक मास की गोपाष्टमी तिथि पर बुधवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी भीड़ उमड़ पड़ी. करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर जलार्पण किया.

संवाददाता, देवघर .कार्तिक मास की गोपाष्टमी तिथि पर बुधवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दिन करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगलकामनाओं के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. श्रद्धालु ने इस विशेष तिथि का लाभ उठाते हुए मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये, जिनमें मुंडन संस्कार प्रमुख रूप से देखे गये. मंदिर परिसर में सर्वाधिक संख्या में बच्चों के मुंडन संस्कार संपन्न हुए, जिसमें करीब 20 हजार से अधिक बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ. जो रात के 12 बजे तक जारी रहा. मंदिर के प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं की कतार मानसरोवर स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स से शुरू हो रही थी, जहां दोपहर तीन बजे से इंट्री रोक दी गयी. हालांकि, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण मंदिर का पट शाम साढ़े चार बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन समय पर बंद नहीं हो सका. मंदिर का पट पौने दो घंटे विलंब से, शाम 6:16 बजे बंद हुआ और उसके बाद पूरी सफाई प्रक्रिया के बाद 6:37 बजे मंदिर पूरी तरह से बंद किया गया. मंदिर प्रबंधन ने इस विलंब के बारे में कहा कि इतनी अधिक भीड़ के कारण समय का सही अनुमान लगाना मुश्किल था, लेकिन शृंगार पूजा के लिए तय समय शाम सवा सात बजे मंदिर का पट खोल दिया गया. प्रशासन ने भविष्य में मंदिर के पट को समय पर इंट्री बंद करने का विचार किया है. पट बंद होने तक 5940 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते मंदिर में प्रवेश कर जलार्पण किया. *बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ी. करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने की पूजा अर्चना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel