ePaper

प्रत्येक माह होती है लाखों की कमाई

16 Jul, 2013 1:53 pm
विज्ञापन
प्रत्येक माह होती है लाखों की कमाई

देवघर: पिछले कई वर्षो से नंदन पहाड़ पार्क का संचालन जिला प्रशासन करता रहा है. पार्क में मनोरंजन के लिए रोजाना सैकड़ों लोग यहां जुटते हैं. यहां प्रवेश शुल्क, झूला शुल्क, मछली घर, भूत घर व वोटिंग आदि के लिए एक पर्यटक तकरीबन 40-50 रुपये प्रबंधन को दे जाते हैं. नंदन पहाड़ प्रबंधन के माध्यम […]

विज्ञापन

देवघर: पिछले कई वर्षो से नंदन पहाड़ पार्क का संचालन जिला प्रशासन करता रहा है. पार्क में मनोरंजन के लिए रोजाना सैकड़ों लोग यहां जुटते हैं. यहां प्रवेश शुल्क, झूला शुल्क, मछली घर, भूत घर व वोटिंग आदि के लिए एक पर्यटक तकरीबन 40-50 रुपये प्रबंधन को दे जाते हैं.

नंदन पहाड़ प्रबंधन के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रत्येक माह लाखों की कमाई होती है. मगर प्रबंधन की ओर से वोटिंग के दौरान होने वाले किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए न ही गोताखोर की व्यवस्था है और न ही लेक के समीप आन-जाने वाले लोगों की रोकथाम के लिए ही कोई सेफ्टी गार्ड ही मौजूद रहता है. यही वजह है कि बार-बार नंदन पहाड़ तालाब में मासूम अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.

चार वर्षो में आधा दर्जन मौत
पिछले चार वर्षो के दौरान नंदन पहाड़ में डूब कर मरने वालों की संख्या आधा दर्जन के पार जा पहुंची है. मरने वालों में ज्यादातर 10-13 वर्ष के बच्चे हैं. मगर, प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों की ओर से हर बार कड़ी कार्रवाई की बात कही जाती है. बावजूद इसके हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. दो-तीन माह पूर्व लेक में डूबने से एक छात्र की मौत की घटना के बाद एसडीओ जय ज्योति सामंता ने नंदन पहाड़ पार्क के प्रभारी पदाधिकारी जवाहर कुमार व पीएचइडी पदाधिकारी को शो-कॉज करते हुए लेक के आसपास जंजीर से घेरने की बात कही थी. मगर, मामला आदेशों तक ही सीमित रह गया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar