मधुपुर/देवघर: जिले भर में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा शब-ए-बरात हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. लोगों ने फातेहाखानी, कुरानखानी की. महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बनाये तो नये कपड़े पहने बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
पढ़ी गयी नमाज-ए-नफील
देर रात लोगों ने विभिन्न मसजिद व अपने-अपने घरों में कुरान की तिलावत व नफील नमाज अदा की. वहीं बुजुर्गो के बक्शाईश के लिए दुआएं मांगी. अहले सुबह लोग आसपास के कब्रिस्तान पहुंचे व दुआ अदायगी की. एक -दूसरे के घरों में लोगों ने फातिहा कर पकवान का लुत्फ उठाया.