फोटो दिनकर के फोल्डर में पतंजलि के नाम से-आचार्य कुलम स्कूल खोलने का निर्णय-कक्षा एक से पांच तक होगी पढ़ाईसंवाददाता, देवघरपतंजलि कार्यालय में भारत स्वाभिमान न्यास के पांचों संगठनों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओंकार प्रसाद ने की. इसमें बाबा रामदेव के निर्देश पर देवघर में भी आचार्य कुलम नाम से विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अध्यक्ष श्री ओंक ार प्रसाद ने एक एकड़ जमीन बाबा रामदेव को हरिद्वार में दान दिये हैं. इस संबंध में श्री प्रसाद ने बताया कि यह डे बोर्डिंग विद्यालय होगा. इसमें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक अध्ययन-अध्यापन का कार्य किया जायेगा. इसमें ऋषि परंपरा से लेकर आधुनिक पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी. इसमें प्रथम चरण में कक्षा एक से पंचम तक की पढ़ाई की जायेगी. इसमें बच्चे के माता-पिता को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में उमाशंकर पांडेय, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, अनुज कुमार वर्णवाल, विजया सिंह, पुष्पा वर्णवाल, आरपीएम पुरी, चंद्रमा सिंह, आनंद कुमार, पिंटू कुमार, राजु चटर्जी, शंभु वर्णवाल, प्रेम लता, सरिता, अविनाश कुमार, संतोष कुमार, दिनेश राणा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
पतंजलि में बैठक संपन्न
फोटो दिनकर के फोल्डर में पतंजलि के नाम से-आचार्य कुलम स्कूल खोलने का निर्णय-कक्षा एक से पांच तक होगी पढ़ाईसंवाददाता, देवघरपतंजलि कार्यालय में भारत स्वाभिमान न्यास के पांचों संगठनों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ओंकार प्रसाद ने की. इसमें बाबा रामदेव के निर्देश पर देवघर में भी आचार्य कुलम नाम से विद्यालय खोलने का निर्णय […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
