22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे का ट्राफिक ब्लॉक व ट्रेनों के रद्द होने से यात्री रहे परेशान

तसवीर है सोहन के फोल्डर में संवाददाता,जसीडीह आसनसोल डीविजन अंतर्गत जोरामो स्टेशन में उपरीपुल पैदल पुल में कार्य को लेकर रविवार को छह घंटे का ट्रॉफिक ब्लॉक लेने एवं कई मेमू सवारी गाड़ी को रद्द करने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उपरी पैदल पुल कार्य […]

तसवीर है सोहन के फोल्डर में संवाददाता,जसीडीह आसनसोल डीविजन अंतर्गत जोरामो स्टेशन में उपरीपुल पैदल पुल में कार्य को लेकर रविवार को छह घंटे का ट्रॉफिक ब्लॉक लेने एवं कई मेमू सवारी गाड़ी को रद्द करने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उपरी पैदल पुल कार्य को लेकर नौ नवंबर को सुबह 6.15 से 12.15 तक अप लाइन और डाउन में सुबह 7.45 से 10.15 बजे तक ट्रॉफिक ब्लॉक लिया गया. इस कारण छह घंटे तक अप में और डाउन में ढाई घंटा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं आसनसोल-झाझा, झाझा-आसनसोल सहित तीन मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. जबकि 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस पांच घंटे, 12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट दो घंटा तीस मिनट, 63573 अप बैद्यनाथधाम किऊल मेमू ट्रेन तीन घंटे,12317 अप अकालतख्त दो घंटे, 11105 अप कोलकाता-झांसी एक घंटा, 53131 अप सियालदह मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी एक घंटा विलंब से चली. ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित होने के कारण जसीडीह स्टेशन में अप लाइन में सुबह सात बजे पाटलीपुत्र एक्सप्रेस जाने के बाद दिन के दो बजे तक पटना की ओर जाने वाली एक भी ट्रेन नहीं आयी और डाउन में दिन के एक बजे के बाद से साढ़े पांच बजे तक मधुपुर, जामताड़ा,आसनसोल के लिए एक भी ट्रेन नहीं आयी. ऐसे में यात्रियों को जसीडीह स्टेशन में ट्रेनों के इंतजार में घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रेन आने पर काफी भीड़ में लोगों को यात्रा करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें