देवघर: अतिक्रमण को लेकर एसपी राकेश बंसल काफी गंभीर दिख रहे हैं. यही वजह है कि गुरुवार को पूरी टीम के साथ एसपी शिवगंगा तट पहुंच गये. वहां पहुंच कर उन्होंने पहले घाट के आसपास के इलाके का मुआयना किया.
उसके बाद तट के किनारे लगे अतिक्रमण को देख नाराजगी जताते हुए बाबा मंदिर थानेदार जगदीश चंद्र शिंकू के साथ-साथ नगर थानेदार नुनदेव राय को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने थानेदारों से शर्म करने की बात कही कि आप लोगों के कारण ही एसपी को यहां पहुंचने की नौबत हुई है. ऐसे में जनता पुलिस पर कितना विश्वास करेगी. एसपी ने घाट के समीप लगे गुमटी व पुरोहितों द्वारा लगाये गये चौकियों को फौरन घाट से हटा कर खाली करने का निर्देश दिया. साथ ही घाट के समीप लगे अवैध पार्किग करने वाले सभी वाहनों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया.
इसके बाद एसपी लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक होते हुए बड़ा बाजार से धोबिया टोले का निरीक्षण किया. उन इलाकों में लोगाूें को पुलिस पदाधिकारियों ने अतिक्रमण नहीं करने की अपील की. मौके पर डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.