जसीडीह: देवघर प्रखंड अंतर्गत अंधरीगादर पंचायत के गनुवारायडीह की सहिया रूकमनी टूडु (44) की हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गयी. सहिया की मृत्यु की सूचना पाकर जसीडीह सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ महेश कुमार मिश्र अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मंगलवार को गनुवारायडीह गांव पहुंचे.
चिकित्सा प्रभारी डॉ मिश्र एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सहिया की मृत्यु पर दुख व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दिया. डॉ मिश्र ने बताया कि 13 अक्तूबर को सहिया रूकमनी टुडु की अचानक तबीयत बिगड़ी और हृदयगति रूक जाने से दिन के करीब 11 बजे मृत्यु हो गयी. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मिश्र के साथ स्वास्थ्य कमियों में राजीव रंजन, विनोद कुमार,ब्रह्नाचारी अजय कुमार, बिरेंद्र कुमार सिंह थे.