देवघर: हुदहुद चक्रवात के असर को देखते हुए देवघर में आपदा प्रबंधन मुस्तैद है. डीसी अमीत कुमार ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. डीसी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.
पदाधिकारियों को मुख्यालय में बने रहने का निर्देश दिया है. बीडीओ-सीओ अपने-अपने मुख्यालय में बने रहेंगे.
ताकि कोई भी आपदा से निपटने के लिए तुरंत तैयारी की जाये. इस दौरान कंट्रोल रूम को 24 घंटे के लिए खोल दिया गया है. प्रशासन ने कंट्रोल रूम का एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि किसी तरह की आपदा आने पर प्रशासन को सूचित किया जा सके. डीसी ने विद्युत विभाग, अगिAशमन विभाग, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, पेयजल विभाग को भी मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है.