सारठ निवासी राणा नरेंद्र प्रताप द्वारा दर्ज कराये गये परिवाद में देवघर हेडक्वार्टर डीएसपी नवीन कुमार शर्मा, पालोजोरी के पुलिस निरीक्षक एमएम भार्गव, सारठ थाना प्रभारी दिलीप कुमार दास, एसआइ अशोक कुमार पासवान, एएसआइ अरविंद कुमार झा, सारठ थाना के एसआइ सुलेमान डेम्टा, पुलिस कर्मी विनोद चौधरी, राम जोहन मुमरू, प्रवीण कुमार व अमित कुमार को नामजद जबकि 100 अज्ञात पुलिसकर्मियों को आरोपित बनाया गया है. इन पर परिवाद संख्या 417/10 अक्तूबर 2014 में भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 307, 427, 384, 452, 354 बी, 380, 504 लगाया गया है.
Advertisement
सारठ में पुलिस-पब्लिक झड़प प्रकरण
मधुपुर: सारठ में पुलिस-पब्लिक झड़प मामले में मधुपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पुलिसिया कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ आधी रात में महिलाओं से छेड़खानी व र्दुव्यवहार समेत मारपीट कर सामान लूटने का परिवाद दर्ज कराया गया है. सारठ निवासी राणा नरेंद्र प्रताप द्वारा दर्ज कराये गये परिवाद में देवघर हेडक्वार्टर डीएसपी नवीन […]
मधुपुर: सारठ में पुलिस-पब्लिक झड़प मामले में मधुपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पुलिसिया कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ आधी रात में महिलाओं से छेड़खानी व र्दुव्यवहार समेत मारपीट कर सामान लूटने का परिवाद दर्ज कराया गया है.
क्या है आरोप
पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर आरोप है कि सारठ पुराना बाजार, दुर्गा मंदिर के सामने लगे मेला में पिछले चार अक्तूबर को पुलिस के जवान दुकानदारों से जबरन पैसे वसूल रहे थे. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इस पर पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज करते हुए ग्रामीण को जम कर पीटा. जिसके जवाब में उग्र भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद रात को दो व तीन बजे के बीच पुलिस कर्मी लोगों के घरों में जबरन प्रवेश किया. इस दौरान कई के दरवाजे व छप्पड़ तोड़ दिये. अंदर जाने के बाद लोगों की तलाश में पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व र्दुव्यवहार किया. महिलाओं व बच्चों को भी जमकर पीटा. साथ ही 20 हजार नगदी समेत तकरीबन एक लाख का सामान जबरन वे लोग अपने साथ ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement