प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले के पांच केंद्रों पर चार मई को 1500 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा देंगे. नीट परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और सभी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने शनिवार को नीट प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवा लें और सेंटरों पर लगवायें.
परीक्षा संचालन समिति का होगा गठन
डीसी ने नीट-यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को नामित कर समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया है. डीसी ने प्रशन पत्र को परीक्षा केंद्र पहुंचाने व आंसर शीट को पुनः पहुंचाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में डीइओ, डीपीआरओ, डीएसइ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीएसपी, संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.हाइलाइट्स
देवघर जिले में डीसी ने की नीट परीक्षा 2025 को लेकर बैठकसुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था, निर्देशा का कड़ाई से होगा अनुपालन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है