22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडू से कमा कर लौट रहे युवक से ठगी

देवघर: तामिलनाडू से कमा कर वापस लौट रहे दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट निवासी एक युवक को झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उक्त युवक किसी ट्रेन से जसीडीह में उतरा. इसके बाद गाड़ी पकड़ने प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचा. वहां उसे अकेला देख कर कार वाले ने झांसे में लिया. […]

देवघर: तामिलनाडू से कमा कर वापस लौट रहे दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट निवासी एक युवक को झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उक्त युवक किसी ट्रेन से जसीडीह में उतरा. इसके बाद गाड़ी पकड़ने प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचा. वहां उसे अकेला देख कर कार वाले ने झांसे में लिया.

उसने सरैयाहाट जाने की बात कह कर उसका बैग रखवाया. इसके बाद गाड़ी लेकर भाग गया. उक्त युवक के बैग में लैपटॉप, मोबाइल, कपड़ा सहित नगदी रुपया व अन्य सामान था, जो लेकर वह चला गया. इस संबंध में उक्त युवक ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. उधर 13 सितंबर को एक दवा कंपनी में काम करने वाले हिमाचल प्रदेश से लौट रहे दुमका जिले के छोटाआम गांव निवासी युवक धनंजय राय से प्राइवेट बस स्टैंड के पास तीन युवकों द्वारा झांसा देकर 15 हजार रुपये की छिनतई करने का मामला सामने आया था.

13 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे जसीडीह स्टेशन में उतर कर बस पकड़ने प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचा था, वहां एक लड़के से मुलाकात हुई थी जिसने बस के हड़ताल रहने की बात कहते हुए उसे लिफ्ट देने की बात कही थी. गाड़ी पर बैठाने के बाद उसने दो बैंकों में एक कागज पर स्टांप मरवाने की बात कह कुछ दूर आगे उसे उतार दिया था. अपना बड़ा बैग दे दिया और धनंजय का बैग गाड़ी पर ही रख लिया था. इस संबंध में धनंजय ने भी थाने में शिकायत दी थी. बावजूद पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि इन दिनों शहर में ऐसे चकमा देकर छिनतई व ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें