करौं. जैक की ओर से आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र से कुल 1843 बच्चे शामिल हुए. जबकि 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर जैक द्वारा प्रखंड में पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिनमें रानी मंदाकिनी उच्च 8 विद्यालय, बसकुपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धोबाना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा शामिल है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए कई विद्यालयों से शिक्षकों को लगाया गया था. परीक्षा में रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में 517, मध्य विद्यालय पाथरोल में 429, मध्य विद्यालय धोबाना में 181, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसकुपी में 581, उच्च विद्यालय सिरसा में 280 छात्र-छात्राएं आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के सफल संचालन में केंद्र अधीक्षक उदय शंकर पाठक, गंगाधर तिवारी,विवेक कुमार, ओम प्रकाश सिंह, संजय मंडल, रूनाबनर्जी, मनीष सिंह, पाली मेहरा, विनोद कुमार भंडारी सहित सहित अन्य शिक्षक को लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है