देवघर: सोमवार की दोपहर में तेज हवा व बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन, जगह-जगह पेड़ की टहनियां बिजली की तार पर टूट कर गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी.
नंदन पहाड़ के समीप ब्रेकर टूटने की वजह से बिजली का तार सड़क पर आ गया. बारिश व तेज हवा थमने के बाद तकनीकी टीम ने मरम्मत कर बिजली की आपूर्ति बहाल की. करीब तीन घंटे तक डाबरग्राम फीडर संख्या-एक, फीडर संख्या-दो, सत्संग फीडर, देवघर कॉलेज फीडर संख्या-एक एवं फीडर संख्या-दो से बिजली की आपूर्ति ठप रही.
फॉल्ट की वजह से बेलाबगान, सकरुलर रोड, बरमसिया, विधु भूषण सरकार रोड, वीआइपी चौक, टावर चौक, विलियम्स टाउन आदि मुहल्लों में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही. बिजली आपूर्ति का प्रतिकूल असर स्वास्थ्य सेवाओं, बाजार, उद्योग आदि पर भी पड़ा.