देवघर: रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा हत्याकांड में सात आरोपितों के विरुद्ध एसडीजेएम देवघर अजय कुमार सिंह की अदालत ले वारंट जारी किया है. वारंट शंकरी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण दास के अलावा मनु दास, प्रमोद रवानी, मनोज रवानी, भैरो रवानी, सरस्वती देवी व राजू रवानी के विरुद्ध निर्गत हुआ है. सभी जसीडीह थाना कांड संख्या 177/14 के आरोपित हैं.
आइओ ने इस संबंध में कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसे स्वीकृत करते हुए वारंट जारी किया गया. इस मामले में कुल 13 नामजद तथा 35-40 अज्ञात पर प्राथमिकी सुनील कुमार यादव के बयान पर दर्ज हुआ है. वहीं छह आरोपित धनंजय वर्मा, संदीप रवानी, मनु रवानी, निताई राम, बबुआ रवानी व श्याम रवानी मंडल कारा में पहले से ही संसीमित हैं.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जमीन को लेकर हुए झंझट में रिटायर्ड नेवी मैन की लाठी व रड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. यह घटना जसीडीह थाना के शंकरी गांव स्थित दास टोला में दर्दमारा पुलिया के पास घटी थी. आपराधिक षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप है.