20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजला कॉलेज में हंगामा सड़क जाम, तालाबंदी

देवघर : इंटरमीडिएट कला संकाय में दाखिला नहीं लिये जाने के विरोध में शुक्रवार को रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में सैकड़ों छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष में कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए ताला जड़ दिया. इससे पहले करीब एक घंटे तक कॉलेज के […]

देवघर : इंटरमीडिएट कला संकाय में दाखिला नहीं लिये जाने के विरोध में शुक्रवार को रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में सैकड़ों छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्राओं ने प्राचार्य कक्ष में कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए ताला जड़ दिया.

इससे पहले करीब एक घंटे तक कॉलेज के समीप देवघर बाइपास रोड़ जाम कर दिया. बाइपास रोड जाम होने की वजह से वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. लेकिन, न तो पुलिस और न ही प्रशासनिक पदाधिकारी जाम हटाने के लिए मौके पर पहुंचे. अभाविप के वरीय कार्यकर्ताओं के समझाने-बुझाने के बाद छात्रएं बाइपास रोड़ से हटी. हंगामा की वजह से कॉलेज की सभी कक्षाएं बाधित व कामकाज ठप हो गया. हंगामा व तालाबंदी की वजह से कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी भी परिसर से निकल गये.

छात्राओं की अगुवाई कर रही अभाविप की कॉलेज मंत्री मयूरी गुप्ता ने बताया चालू शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए लड़कियों से आवेदन लिया गया. लेकिन, अब कॉलेज प्रशासन कहता है कि इंटरमीडिएट कला में दाखिले के लिए प्राप्त आवेदन के अनुपात में सीटें नहीं है. इसलिए दाखिला संभव नहीं है. कॉलेज प्रशासन की गलती की वजह से लड़कियों का भविष्य दावं पर लग गया है.

उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इस मौके पर अभाविप के सक्रिय सदस्य कृष्ण भूषण त्रिवेदी, नगर मंत्री सौरभ सुमन, उत्तम शाही, राजा राम सिंह चौहान, उपेंद्र यादव, सौरभ पाठक, हंगामा कर रही छात्राओं में रूपा कुमारी, विभा कुमारी, नेहा कुमारी, सुप्रिया, रेखा, प्रियंका, चांद खातून, कुसुम कुमारी, बेबी कुमारी, नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी सहित सैकड़ों छात्रएं उपस्थित थीं.

312 सीटों के विरुद्ध 800 आवेदन

चालू शैक्षणिक सत्र में इंटरमीडिएट कला संकाय में दाखिले के लिए कुल 512 सीटें निर्धारित है. शुरुआत में उच्च अंक धारी 200 छात्राओं का दाखिला सीधा लिया गया था. शेष 312 सीटों के विरुद्ध कॉलेज प्रशासन को 800 आवेदन प्राप्त हुआ था. दाखिले के लिए प्रथम मेधा सूची कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी की गयी थी. दाखिले के बाद शेष सीटों के लिए द्वितीय मेधा सूची जारी की गयी है. इसका दाखिला 14 अगस्त तक लिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel