आग पर काबू पाने में 22 दमकल पानी व साढ़े तीन सौ लीटर फॉम हुए खर्च
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा : शहर में किसी के पास फायर सेफ्टी की एनओसी नहीं
देवघर : कचहरी रोड स्थित फर्नीचर शोरूम में लगी आग को 12 घंटे बाद बुझाया जा सका है. यह आग शाॅर्ट सर्किट से लगी थी. आग से नुकसान का अबतक आकलन नहीं किया जा सका है. अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे लगी आग को मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे बुझाया जा सका. अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पाने में कुल 22 दमकल पानी व साढ़े तीन सौ लीटर फोम का उपयोग किया गया.
नुकसान का अबतक आकलन नहीं : दुकान के मालिक अंकित कुमार से पूछने पर बताया कि अभी इसके बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता है. चार्टर्ड एकाउंटेंट शहर से बाहर हैं. उनके आने के बाद ही नुकसान का आकलन कर पायेंगे. दुकान में रखे कंप्यूटर जल गये, जिससे डाटा खत्म हो गये हैं. दुकान मालिक के अनुसार, आग दुकान के अंडरग्राउंड गोदाम में ही लगी थी. आग फैलने पर जानकारी हुई, इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. दमकल कम पड़ने पर दो दमकल रात करीब पौने ग्यारह बजे मधुपुर से मंगाया गया.
रखे थे पेंट व केमिकल, आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत : अंडरग्रउंड में भारी मात्रा में पेंट व केमिकल होने की वजह से आग काफी तेजी से फैल गयी. पानी डालने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था. इसके बाद विभाग को फोम का उपयोग करना पड़ा. फायर ब्रिगेड के अनुसार केमिकल व पेंट ज्वलनशील पदार्थ होते हैं, जिस पर पानी का असर नहीं के बराबर होता है.
50 लाख की क्षति का अनुमान : प्रत्यक्षदर्शियों व आसपास के दुकानदारों के अनुसार, दुकान में बेचे जा रहे पेंट काफी कीमती थे. वहीं महंगे फर्निचर के अलावा ब्रांडेड कंपनी के करीब सौ से अधिक गद्दा आदि होने से 50 से 60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.