Advertisement
बाइक चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ चलेगा अभियान
देवघर : जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव सह डीटीओ फिलबियुस बारला ने स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों सहित कोचिंग संचालकों को पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि अगर कोई नाबालिग छात्र-छात्रा बाइक व स्कूटी चलाते पकड़े गये तो कार्रवाई होगी. पत्र के जरिये कहा गया है कि नियम उल्लंघन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनलोगों […]
देवघर : जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव सह डीटीओ फिलबियुस बारला ने स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों सहित कोचिंग संचालकों को पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि अगर कोई नाबालिग छात्र-छात्रा बाइक व स्कूटी चलाते पकड़े गये तो कार्रवाई होगी.
पत्र के जरिये कहा गया है कि नियम उल्लंघन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनलोगों के माता-पिता (अभिभावकों) पर नये एमवीआइ एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिस स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के नाबालिग छात्र-छात्रा बाइक-स्कूटी चलाते पकड़े जायेंगे, उस संस्थान पर भी विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
यह देखा गया है कि देवघर शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर के कम उम्र के छात्र-छात्रा धड़ल्ले से बाइक-स्कूटी चला रहे हैं. एमवी एक्ट के नियमों के अनुसार वे बाइक-स्कूटी चलाने के हकदार नहीं हैं. हाल ही में सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया. बावजूद स्कूल, कॉलेज व कोचिंग में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र-छात्रा रोजाना स्कूटी व बाइक से पढ़ने जा रहे हैं. इन नाबालिग छात्र-छात्राओं के अभिभावक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं संबंधित स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर भी मामले में लापरवाही बरत रही है.
अब परिवहन विभाग सघन चेकिंग चला कर जुर्माना करेगी. डीटीओ ने सभी स्कूल, कॉलेज के प्राचार्यों व कोचिंग संचालकों को निर्देश दिया है कि बाइक-स्कूटी से पहुंचने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं को इस संदेश को सख्ती से बताएं. साथ ही उनलोगों के माता-पिता व अभिभावकों के साथ गंभीरता से बैठक करें. अन्यथा छात्रों, अभिभावकों / अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. पत्र की प्रतिलिपि डीटीओ ने डीसी, डीएसइ, सड़क-सुरक्षा सप्ताह के संयुक्त परिवहन आयुक्त रांची व परिवहन सचिव को भी भेजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement