देवघर : नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ निवासी रितेश कुमार का मोबाइल चोरी कर उसके एकाउंट से 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया. इस संबंध में उसने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
जिक्र है कि मोबाइल पर वह फोन-पे चलाता था. मोबाइल चोरी करने के बाद 28 जनवरी को 10 बार में उक्त सारे रुपये किसी सोनू कुमार के फोन-पे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.