सत्संग शंख मोड़ के समीप की है घटना
युवती ने बिरनियां निवासी बहादुर को थाना पहुंचाया
शिकायत मिलते ही पुलिस निकली घटनास्थल का मुआयना करने
आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी की हुई जांच
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग शंख मोड़ के पास पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने राजमिस्त्री से 40 हजार रुपये की झपटमारी कर ली. जसीडीह थाना क्षेत्र के बिरनियां बाघमारी निवासी राजमिस्त्री बहादुर दास अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकासी कर घर लौट रहे थे, इसी बीच घटना हुई. शिकायत मिलते ही नगर थाने से एसआइ एचके सिंह, पीएसआइ कुमार अभिषेक व रवि कुमार पुलिस बलों के साथ घटना का मुआयना करने निकले. घटनास्थल के समीप भवनों में लगे सीसीटीवी को खंगाला. जानकारी के मुताबिक, बहादुर की पुत्री का तिलक सरस्वती पूजा के दिन होना है.
इसी के लिए दोपहर करीब 12 बजे उसने एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन के अकाउंट से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. प्लास्टिक थैले में रुपये रखकर वह साइकिल से घर लौट रहे थे. उसी क्रम में सत्संग शंख मोड़ के समीप पल्सर बाइक सवार दो युवक उसकी साइकिल के करीब पहुंचे, तभी पल्सर पर पीछे बैठे युवक ने बहादुर के हाथ से रुपयों से भरे थैले की छिन लिये. इस छीना-झपटी में बहादुर साइकिल से गिर भी गया.
इसी बीच मौका देख वे लोग तेज गति में भाग निकले. उसके थैले में पासबुक व अन्य सामान भी थे, जो छिन लिये गये. रास्ते में आ रही एक युवती ने पूरी घटना को देखा और युवकों की पल्सर बाइक का नंबर भी नोट किया. घटना के बाद उसी युवती ने बहादुर को नगर थाना भी पहुंचाया. सीसीटीवी जांच में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. हालांकि, नगर पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है.
सामाचार लिखे जाने तक नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड बिलासी टाउन में बगेड़िया मिल के समीप मोड़ पर बाइक सवार युवकों ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी रीना देवी के हाथ से 75,000 रुपये से भरे थैले की झपटमारी कर ली थी. इस घटना में भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.