Advertisement
सेंट्रल प्लाजा के ब्रांडेड शोरूम से चकमा देकर नाटकीय ढंग से जूता ले भागा, प्राथमिकी दर्ज
देवघर : सेंट्रल प्लाजा के ब्रांडेड शोरुम से एक ग्राहक ने जूता खरीदकर पहन लिया और थाना चल कर उसे पैसा देने की बात कहते हुए चकमा देकर भाग निकला. इस संबंध में उक्त शोरूम मैनेजर कन्हैया कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के बाद नगर थाने के पीएसआइ प्रवीण […]
देवघर : सेंट्रल प्लाजा के ब्रांडेड शोरुम से एक ग्राहक ने जूता खरीदकर पहन लिया और थाना चल कर उसे पैसा देने की बात कहते हुए चकमा देकर भाग निकला. इस संबंध में उक्त शोरूम मैनेजर कन्हैया कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के बाद नगर थाने के पीएसआइ प्रवीण कुमार व कुमार अभिषेक उक्त शोरूम में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंचे. शोरूम के सेल्समेन से पुलिस पदाधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की सीडी बनाकर देने को कहा.
दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि चार जनवरी की दोपहर करीब 3:50 बजे एक ग्राहक शोरूम में आया. एक ब्रांडेड कंपनी का जूता पसंद कर पहन लिया. इसके बाद पुराने जूते को डिब्बे में रखकर कहा कि चलिये बगल में थाना है, वहीं पैसे देते हैं. जूते की कीमत 5300 रुपये थी.
उसके साथ कन्हैया चल दिया, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त ग्राहक कन्हैया को साथ में नगर थाना तक लाया. उसे बाहर खड़ा कर अंदर गया, फिर यह कहते हुए निकला कि जिसे खोज रहे थे वह नहीं मिले. तुम यहीं रुकना पैसे लेकर आते हैं. इसके बाद वह गया तो वापस लौटा ही नहीं.
काफी देर होने पर कन्हैया ने थाने के अंदर जाकर पूछता, लेकिन सभी उसकी बात सुनकर हैरत में पड़ गये. इसके बाद कन्हैया ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. 2019 में भी एक ग्राहक ने ऐसा ही किया था. उसने अपनी बुलेट बाइक बनवा ली और मिस्त्री को साथ थाना ले आया था.
उसके बाद वह भी इसी तरह चकमा देकर भाग गया था. हालांकि इस ठगी की घटना ने पुलिस की साख पर सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर वह ठग कौन था, जिसे पुलिस का भी तनिक भय नहीं लगा. थाने को केंद्रबिंदु बनाकर उसने इस तरह ठगी की वारदात की है, जो नगर पुलिस के लिए भी चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement