उजाला कंपनी के उत्पाद के प्रचार की बात कहते हुए अपाची बाइक से पहुंचे थे दोनों युवक
Advertisement
सफाई के नाम पर सोने की चेन व अंगूठी ले भागे युवक
उजाला कंपनी के उत्पाद के प्रचार की बात कहते हुए अपाची बाइक से पहुंचे थे दोनों युवक पाउडर से जेवरात साफ करने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से चेन-अंगूठी लिया देवघर : उजाला कंपनी के उत्पाद का प्रचार की बात कहकर नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन के एक घर में काले रंग की अपाची […]
पाउडर से जेवरात साफ करने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से चेन-अंगूठी लिया
देवघर : उजाला कंपनी के उत्पाद का प्रचार की बात कहकर नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन के एक घर में काले रंग की अपाची बाइक सवार दो युवक शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे पहुंचे. उस घर की एक बुजुर्ग महिला को जेवरात सफाई का झांसा देकर एक सोने की अंगूठी व चेन ठगी कर फरार हो गये.
इस संबंध में उक्त बुजुर्ग महिला की पुत्री सुप्रीति मित्रा ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. सुप्रीति के अनुसार, घटना के वक्त उसकी मां घर में अकेली थी. उसी दौरान वे दोनों युवक पहुंचे और पाउडर से जेवरात साफ करने का झांसा देकर सोने की चेन-अंगूठी ले लिया.
मां को गरम पानी लाने को कहा और वे दोनों मौका पाकर फरार हो गये. उन युवकों में एक की उम्र करीब 21 वर्ष व दूसरे की उम्र करीब 35 वर्ष से अधिक थी. वे लोग सांवले रंग के थे. इधर-उधर खोजबीन के बाद भी उनलोगों का पता नहीं चल सका. इसके बाद बाजला चौक के समीप पीसीआर पुलिस से मुलाकात हुई, जिसे घटना से अवगत कराया.
इसके बाद सुप्रीति एक परिजन के साथ घटना की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. शिकायत पाकर नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. एक सप्ताह पूर्व भी मंदिर इलाके के एक व्यक्ति के घर इसी तरह से जेवरात की ठगी कर ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement