29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस: प्रभु यीशु के जन्म का मंचन देख हुए भाव-विभोर

मधुपुर : प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ सभागार में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया गया. उत्सव में बच्चों ने सामुहिक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव को आकर्षक बना दिया. बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की […]

मधुपुर : प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ सभागार में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया गया. उत्सव में बच्चों ने सामुहिक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव को आकर्षक बना दिया. बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की पूरी कहानी को एक ही नृत्य में प्रस्तुत किया.

उत्सव में मदर मेरी बनी बच्ची व फादर जोसेफ का पोशाक पहने बच्चे कार्यक्रम के अंत तक अपनी झोपड़ी में बैठे रहे और परी बनी दो बच्चियां उनके साथ खड़ी रही, जो मंच का शोभा बढ़ा रहे थे. मां ओ मां गाने पर बच्चों का नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र था. विद्यालय के डांस शिक्षक आकाश के नृत्य से सभी लोग काफी उत्साहित हो गये.
वहीं, सांता क्लोज बने बच्चों के साथ नृत्य किया और चॉकलेट भी दिया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वितान विश्वास ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और प्रभु यीशु की महान व्यक्तित्व के बारे में बताया और जरूरतमंद लोगों को मदद करने की बात कही. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति
मधुपुर. प्रखंड के पसिया स्थित बुलाहट परिसर में शनिवार को क्रिसमस गेट टू गेदर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सूर्यकांत कालिंदी, बाल किशोर सोरेन व विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर बच्चों ने गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया. इसके अलावा बच्चों ने सामुहिक नृत्य किया.
इस अवसर पर बच्चों ने उत्साह के साथ एक दूसरे को चॉकलेट बांटा और क्रिसमस की बधाई दी. इस अवसर पर संस्था के सचिव बेरनादेत तिर्की ने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस को लेकर बच्चों के बीच प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर उनके हौसले को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोमियो, मीना, विकास, जयवंत, सालिनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें