मधुपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को देवघर के देवीपुर प्रखंड स्थित अमडीहा हदिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा : सोरेन परिवार ने गरीब आदिवासी के नाम पर अपना विकास किया. बाप-बेटे सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमींदार बन गये. जमींदार किसी का विकास नहीं कर सकता है. ये लोग आदिवासी का शोषण कर रहे हैं.
पांच वर्ष पूर्व ही मधुपुर से चुने गये प्रतिनिधि हेमंत सरकार में मंत्री थे. मिलावटी और लुटेरा सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से रांची में आठ करोड़ का हज हाउस बनवाया और उसमें महात्मा गांधी का फोटो लगा कर भ्रष्टाचार कर दिया. इन लोगों ने पवित्र जगह में भी भ्रष्टाचार किया. हमारी सरकार बनी, तो हमने 55 करोड़ से हज हाउस का निर्माण कराया. कांग्रेस और जेएमएम मुसलिमों का वोट बैंक समझते हैं.
गरीब स्वाभिमानी है, उसका वोट बिकाउ नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा : चुनाव में छुटभईये नेता बरसाती मेढ़क की तरह आकर टर्र-टर्र कर रहे हैं. जो यहां के मजदूरों को गोवा ले जाकर शोषण करते हैं, वे मधुपुर की क्या भलाई करेंगे. उन्होंने कहा : बिचौलिया के चक्कर में मत फंसना. जितना पैसा उससे लूटना है, लूट लो. लेकिन खाकर वोट उसे मत देना. गरीब स्वाभिमानी है, उसका वोट बिकाउ नहीं है. उसके मुंह पर करारा तमाचा मारना.
जनता आतंक में जी रही थी : मुख्यमंत्री ने कहा : कांग्रेस और जेएमएम ने देश और राज्य को मिलकर लूटा है. एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर 4 हजार करोड़ का घोटाला कर दिया. जनता आतंक में जी रही थी. लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सत्ता संभालते ही उग्रवाद पर काबू करने का काम किया.
राज्य गठन के 14 वर्ष में झारखंड में सिर्फ 22 हजार 200 किलोमीटर सड़क बनी थी. पर मेरे पांच साल के कार्यकाल में 22 हजार 826 किलोमीटर सड़क बनी. 2024 तक हर घर में जल और 2022 तक हर परिवार के पास अपनी छत होगी.
किसानों को सम्मान राशि मिली
उन्होंने कहा : कांग्रेस के 67 वर्ष के शासनकाल में किसानों को कुछ नहीं मिला. लेकिन मोदी जी के शासनकाल में प्रत्येक किसानों को सम्मान राशि मिली. राज्य के 35 लाख किसानों को इसका लाभ मिला. इस्राइल भेजकर किसानों को उन्नत कृषि करने का प्रशिक्षण दिलवाया. जिसका फायदा राज्य को मिल रहा है. दो लाख 17 हजार सखी मंडल का गठन हुआ.
इससे 26 लाख बहने आज स्वालंबी बनी. इन्हीं सखी मंडलों को सरकार ने प्रत्येक वर्ष 500 करोड़ का आंगनबाडी का रेडी टू ईट बनाने का जिम्मा सौंपा. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं खुद मजदूर था. टाटा कंपनी में 15 साल लोहा तोड़ा. लेकिन जब श्रम मंत्री बने, तो ऑपरेशन जस्टिस चला कर काफी मजदूरों को न्याय दिया.