मधुपुर : मधुपुर सीट बेहद हॉट बन गयी है. यहां श्रम मंत्री राज पलिवार की साख दांव पर लगी है. चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और झामुमो के बीच है. दोनों पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने के लिए आजसू, झाविमो, एआइएमआइएम और बसपा पूरा जोर लगाये हैं. मधुपुर में […]
मधुपुर : मधुपुर सीट बेहद हॉट बन गयी है. यहां श्रम मंत्री राज पलिवार की साख दांव पर लगी है. चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और झामुमो के बीच है. दोनों पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने के लिए आजसू, झाविमो, एआइएमआइएम और बसपा पूरा जोर लगाये हैं.
मधुपुर में भाजपा की परेशानी का सबब आजसू के गंगा नारायण राय और झामुमो की परेशानी का सबब झाविमो के सहीम खान और एआइएमआइएम मो इकबाल बन रहे हैं. इन लोगों के अलावा टीएमसी और सपा ने भी अपने प्रत्याशी दिये हैं. यदि ये दल भाजपा या झामुमो के वोट बैंक में सेंधमारी करते हैं, तो परिणाम बदल भी सकता है.
- पुरुष वोटर 1,64,528
- महिला वोटर 1,40,140
- कुल वोटर 3,10,668
- कुल प्रत्याशी 13
2014 का विधानसभा चुनाव
- विजेता
- राज पलिवार
- (भाजपा)
- 74,325 वोट मिले
उपविजेता
- हाजी हुसैन अंसारी (झामुमो)
- 67,441वोट मिले
- जीत का अंतर : 6,884 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
- 1. राज पलिवार (भाजपा)
- 2. हाजी हुसैन अंसारी (झामुमो)