मोहनपुर : थाना क्षेत्र में चौपा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास से शुक्रवार की देर रात को एक ट्रक से खिड़की का शीशा काटकर नकद 13500 रुपये व एक मोबाइल चोरी कर ली गयी. इस संबंध में ट्रक चालक नालंदा जिला अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने मोहनपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया कि नो इंट्री टूटने के बाद अपनी ट्रक लेकर देवघर की ओर जा रहे थे. इस क्रम में रात्रि विश्राम के लिए पेट्रोल पंप के पास चाय दुकान के सामने ट्रक खड़ा कर सो गये. इसके बाद दो लोग ट्रक का शीशा काटकर अंदर प्रवेश किये और गाड़ी में रखे रुपये व मोबाइल की चोरी कर ली.
इस क्रम में नींद खुल गयी, तो एक चोर को पकड़ लिये लेकिन वह हाथ छुड़ाकर जंगल की तरफ भाग गया. वहीं जंगल में काफी देर तक निगरानी करने पर दोनों चोर फिर आपस में मिले. वहीं फिर एक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया.
इस दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम दहिजोर गांव निवासी ब्रहमदेव यादव बताया. इसके बाद उसे चाय दुकान के पास लाये और उसे बैठाकर पेट्रोल पंप के स्टाफ को बुलाने गये. इतने में चाय दुकानदार ने उसे भगा दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों की मिलीभगत से चोरी की जाती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.