देवघर : देवघर जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा सीट के लिए बुधवार को कुल नौ नामांकन दाखिल किये गये. मधुपुर से भाजपा उम्मीदवार सह श्रम मंत्री राज पलिवार व झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. देवघर सीट से भाजपा के नारायण दास, आजसू के संतोष पासवान, बसपा के चंद्रशेखर रजक और भाकपा के शंभु तूरी ने नामांकन दाखिल किया.
भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे थे. अर्जुन मुंडा ने मधुपुर में जनसभा को भी संबोधित किया. समय के अभाव के कारण देवघर में नारायण दास के पक्ष में आयोजित सभा में अर्जुन मुंडा शामिल नहीं हो पाये. हालांकि नारायण दास के नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पहुंचे.