मोहित पराशर ने साइबर थाने में शिकायत देकर की है कार्रवाई की मांग
देवघर : मधुपुर के भाजपा प्रत्याशी राज पालिवार की तस्वीर का उपयोग कर ‘पोल्टिक्स वॉल्टिक्स’ नाम का एक फेसबुक पेज में गलत वीडियो बनाया जा रहा है. इस संबंध में मोहित पराशर ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि पेज का एडमिन उसे एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा पीछा किए गए वीडियो में एक गुंडे के रूप में दिखा रहा है. इस प्रकार के वीडियो न केवल उनकी छवि को धूमिल कर रहा है, बल्कि समर्थकों की भावनाओं को भी आहत कर रहे हैं.
यह भी कहा है कि चुनाव पास है इस तरह की शरारतें उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. इसके पूर्व राजनेता के जारी पोस्ट पर किसी राज बाबू के नाम से बनाये फेसबुक आइडी द्वारा राज पलिवार को कमेंट कर गाली दी गयी थी.
राज बाबू के आइडी से जारी कमेंट में गाली देते हुए एक मोबाइल नंबर अंकित किया गया है और मंत्री को चुनौती दी गयी थी कि दम है तो उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल करो. इस मामले में भी मोहित ने साइबर थाने में शिकायत देकर 18 नवंबर को कार्रवाई की मांग की थी.