देवघर : एससीएसटी एक्ट स्पेशल कोर्ट सह सेशन जज एक की अदालत द्वारा पुनेश्वर रजक की ओर से दाखिल दलित प्रताड़ना के केस में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह केस नगर थाना के बेला बगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ला निवासी पुनेश्वर रजक ने दाखिल किया है. इसमें राजाबगीचा निवासी ढीलन सिंह, मलहरा गांव निवासी पप्पु कुमार सिंह उर्फ पप्पू सरदार, बम्पास टाउन निवासी त्रिपुरारी पांडेय व कटिया निवासी नुनेश्वर प्रसाद यादव को आरोपित बनाया है.
दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें आरोपितों ने जबरन परिवादी की जमीन कब्जा करने का प्रयास किया. इसका विरोध किया, तो जातिसूचक शब्द लगा कर गाली दी व मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करने पर कोर्ट की शरण ली जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.