देवघर : छेड़खानी मामले के आरोपितों की तलाश में एनएम जोशी मार्ग थाना मुंबई से पहुंची पुलिस की छापेमारी टीम को सफलता हाथ लगी है. मुंबई पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के नौलक्खा के समीप से करनीबाग मुहल्ला निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुमार पिता अनुप कुमार है.
Advertisement
छेड़खानी मामले में मुंबई पुलिस ने कुंडा क्षेत्र के युवक को पकड़ा
देवघर : छेड़खानी मामले के आरोपितों की तलाश में एनएम जोशी मार्ग थाना मुंबई से पहुंची पुलिस की छापेमारी टीम को सफलता हाथ लगी है. मुंबई पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के नौलक्खा के समीप से करनीबाग मुहल्ला निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुमार पिता अनुप कुमार है. राहुल […]
राहुल को मुंबई पुलिस ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से टावर चौक के समीप से दबोचा. मुंबई की तीन सदस्यीय पुलिस की टीम शनिवार को एनएम जोशी मार्ग थाने के एसआई किरण आर पाटिल के नेतृत्व में देवघर पहुंची थी. शनिवार को विकास राउत को थाना लाकर पूछताछ की थी तथा उसका बयान लिखाकर छोड़ा गया था.
मुंबई पुलिस के अनुसार छेड़खानी मामले में राहुल नामजद आरोपित था. पूछताछ में विकास ने मुंबई पुलिस को बताया था कि उसकी मोबाइल दुकान है. उसने एक लड़के को पांच रुपये लेकर अपना मोबाइल दे दिया था. उसी मोबाइल से फोन कर उन लड़कों ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था. मुंबई पुलिस गिरफ्तार राहुल को प्रोडक्शन वारंट पर ले जाएगी. इसके लिये सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement