जसीडीह : साइबर क्राइम मामले में आरोपित की तलाश में हिमाचल प्रदेश की पुलिस शनिवार को जसीडीह थाना पहुंची. हिमाचल पुलिस ने आरोपित की तलाश में जसीडीह पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के खोरीपानन गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को आरोपित का पता नहीं चला और वापस लौट गयी.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने बीते 14 नवंबर 2018 को बैंक अधिकारी बनकर फोन किया था और खाते की जानकारी लेकर उनके खाते से करीब 40,000 की अवैध निकासी कर ली थी. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.
जांच पड़ताल करने आये पुलिसकर्मी पीपी पांडे ने बताया कि ठगी के लिए आरोपित द्वारा जिस सिम का उपयोग किया गया था, वह सीम जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन गांव निवासी मो महफूज के नाम से निर्गत किया गया है. पुलिस ने जांच के दौरान उसके घर पहुंच कर जांच की. इस दौरान मो महफूज पुलिस को नहीं मिला, इस कारणपुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.