देवघर : एसबीआइ प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) उमेश कुमार के सलोनाटांड़ मुहल्ला स्थित आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने सरकारी लैपटॉप सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक छठ पर्व के मौके पर वे 31 अक्तूबर को ही आवास में ताला बंद कर सपरिवार घर पटना चले गये थे. सोमवार सुबह वापस लौटे तो आवास के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. चोरों ने उनके आवास से सरकारी लैपटॉप सहित टीवी, टाइटन कलाई घड़ी व अन्य सामान की चोरी कर ली है.
दूसरे किरायेदार के कमरे से भी नकदी रुपये व जेवरात चोरी: उसी मकान में रह रहे एक दूसरे किरायेदार प्रभात कुमार के कमरे से भी चोरों ने नकदी रुपये सहित जेवरात की चोरी कर ली है. प्रभात के कमरे से चोरों ने नगद 15000 रुपये सहित दो सोने की अंगूठी व चांदी पायल आदि की चोरी की. दोनों घटनाओं को लेकर मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. दोनों घटनाओं की सूचना पर नगर थाने से एसआइ जैनुल आवेदिन गश्तीदल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने भी पहुंचे थे.