देवघर : छठ पूजा में फलों की खरीदारी जमकर हुई. बाजार समिति परिसर व खुदरा बाजार में फलों के लिए दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. बाजार में नारियल, पानी फल, नाशपाती, डाब नींबू, केला, नारंगी, सेव, अनार, शरीफा, अदरक व हल्दी के पेड़ समेत अन्य पूजा सामग्रियों की बिक्री हुई. बाजार में फलों का स्टॉक मंडियों में किया गया था.
इसमें हाजीपुर, चेन्नई व पश्चिम बंगाल से केला, नागपुर से नींबू, कश्मीर व हिमाचल प्रदेश से सेब, चेन्नई व रानाघाट से नारियल, हाजीपुर से डाब नींबू(गागर), नासिक से अनार, उत्तराखंड से नारंगी बाजार समिति के मंडी में मंगवाये गये थे. बाजार समिति में सुबह से शाम तक एक जैसी भीड़ ग्रहाकों की लगी रही. बाजार समिति से देवघर समेत बांका, जमुई, चकाई, जरमुंडी, तालझारी के अलावा मोहनपुर, सारवां, जसीडीह, रोहिणी, सारठ व मधुपुर के बाजार में फलों की आपूर्ति हुई. देवघर के खुदरा बाजार में केला 50 रुपये दर्जन के हिसाब से बिका.