जसीडीह : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जसीडीह शहरी ओ ग्रामीण इलाके के छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. सुबह से छठ को लेकर पर्व वाले घरों में उत्साह देखा गया. गेहूं की पिसाई कर सभी प्रसाद बनाने में जुट गये. शाम में देवी देवताओं को भोग लगाने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
छठ घाटों पर भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शाम के अर्घ्य के वक्त घाट की सजावट की गयी है. रोहिणी नावाडीह अजय नदी, बड़का बांध, जडीडीह दुबे तालाब, जमुनिया बांध, बाघमारा रूपसागर तालाब, कालीपुर छठ घाट की तैयारी छठ पूजा सेवा समिति की ओर से कर ली गयी है. आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य को दिया जायेगा. सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का प्रसाद वितरण किया जायेगा. उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से पूजा अर्चना भी की जायेगी. इसके अलावा घाटों पर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कई प्रकार के व्यवस्था भी की गयी है.