देवघर : त्योहार के दिनों में हम अपने परिवार के साथ इसका आनंद उठाते हैं. लेकिन हमारी खुशियां किसी अनहोनी के कारण फीकी नहीं पड़ जाये इसके लिए कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सेवा देते नजर आयेंगे. सदर अस्पताल में भी दीपावली के दिन इमरजेंसी सेवा जारी रखी गयी है. रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी ओपीडी में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक डॉ बीपी सिंह सेवा देते रहेंगे.
दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक डॉ आरपी सिंह सेवा देते नजर आयेंगे. जबकि, रात 10 बजे से दूसरे दिन सुबह नौ बजे तक डॉ प्रभात रंजन लोगों की सेवा में रहेंगे. पोस्टमाटर्म के लिए डॉ सीके साही ड्यूटी पर रहेंगे. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सीके शाही ने बताया कि दीपावली के दिन इमरजेंसी में अस्पताल में व्यवस्था की गयी है, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके. खासकर पटाखे वगैरह से जलने की घटना में तत्काल इलाज की व्यवस्था की गयी है.