जसीडीह : नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना को लेकर बंगाल के कुल्टी थाना की पुलिस आरोपित की तलाश में जसीडीह थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस ने थाना के पुलिसकर्मी के सहयोग से थाना क्षेत्र के पतारडीह गांव में छापेमारी की.
हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली. कुल्टी थाना के एसआइ हिमांशु साहा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल्टी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के पतारडीह गांव निवासी श्रीकांत झा पर दर्ज है. श्रीकांत झा पर शादी की नियत से अपहरण का आरोप है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.