जसीडीह : थाना क्षेत्र के रतनपुर मुहल्ले में आपसी विवाद में दो पक्ष भीड़ गये. इस दौरान मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता मीना देवी ने थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को मुहल्ले के छोटे पंडित के पुत्र ने उसके पुत्र का समान लेकर चला गया था. इसकी शिकायत करने महिला उसके घर गयी, तो छोटे पंडित व अंजनी देवी ने मिलकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर ईंट-पत्थर से उसके माथे पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.