Advertisement
देवघर : प्रदीप यादव के समर्थकों से जेल गेट के समीप जाम की स्थिति
देवघर : जमानत पर जेल से निकल रहे पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव के स्वागत के लिये समर्थकों व कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ लग गयी थी. इससे जेल गेट के समीप जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही यातायात पुलिस पहुंचे और समर्थकों को बगल कर गाड़ियों को साइड से निकलवाना […]
देवघर : जमानत पर जेल से निकल रहे पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव के स्वागत के लिये समर्थकों व कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ लग गयी थी. इससे जेल गेट के समीप जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही यातायात पुलिस पहुंचे और समर्थकों को बगल कर गाड़ियों को साइड से निकलवाना शुरू किया.
वहीं सड़क किनारे समर्थकों, कार्यकर्ताओं की चार पहिया गाड़ी, बाइक आदि भी खड़ी थी और समर्थक भी वहां काफी संख्या में मौजूद थे. इसके अलावा उक्त मार्ग से गुजर रही बाइक व चार पहिया गाड़ी धीमा कर लोग भीड़ देख कारण पूछने को उत्सुक थे. ऐसे में वहां करीब एक घंटा के लिए जाम सी हालत बन गयी थी.
सड़क पर होती है ऑटो की पार्किंग
ऑटो वालों के लिए कोई स्टैंड नहीं है. ऐसे में सभी तरफ की चलने वाली ऑटो सड़क पर ही पार्किंग कर यात्री बैठाते हैं. मोहनपुर की तरफ जाने वाली ऑटो पानी टंकी के समीप लगती है.
वहीं जसीडीह के लिए चलने वाली ऑटाे सुलभ भवन के सामने से लेकर नगर भवन के समीप व सर्राफ स्कूल के सामने सड़क पर ही खड़ी होकर यात्रियों का इंतजार करती है. वहीं सारवां व करनीबाग की तरफ जाने वाली ऑटो की पार्किंग सुलभ भवन, प्राइवेट बस स्टैंड व क्लब ग्राउंड के सामने सड़क पर ही यात्रियों के इंतजार में खड़ी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement